राजस्थान में कांग्रेस पर मंडरा रहे संकट के बादलों में से कुछ बादल विपक्ष पर भी आ गये हैं अब भाजपा की कद्दावर नेता और सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिल्ली पहुंच गयीं है !
गुरूवार से लगातार वसुंधरा राजे की कांग्रेस में शामिल होने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं लेकिन इस बीच एक और बडी खबर सामने आयी है कि वसुंधरा राजे आज शाम तक भाजपा से इस्तीफा दे सकती हैं हालांकि दिल्ली में भाजपा आलाकमान के साथ राजे की लंबी मुलाकात का दौर जारी है !
दरअसल वसुंधरा की नाराजगी का कारण यह बताया जा रहा है कि प्रदेश में भाजपा के सहयोगी दलों द्वारा उन पर लगातार गलत बयानबाजी करना एवं प्रदेश कार्यकारिणी में उनके किसी भी करीबी को जगह नहीं मिलने से वे नाराज हैं और इसके साथ ही वे खुद गहलोत सरकार के गिराने के खिलाफ हैं !
ऐसे में तमाम सवाल उठ रहे हैं कि क्या वसुंधरा भाजपा छोड देंगी और छोड देतीं है तो क्या वे कांग्रेस में शामिल होगीं लेकिन फिलहाल वे आलाकमान से बात कर रहीं है और सारी बातें तभी साफ हो पायेंगी जब वसुंधरा खुद कोई आधिकारिक बयान देंगी !