देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं । प्रतिदिन हजारों की संख्या में मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन देश की आर्थिक स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने अनलॉक करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी थी ।
हाल ही में गृह मंत्रालय ने अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी की है । इस गाइडलाइन के अंतर्गत निम्न स्थानों के खोलने पर गृह मंत्रालय द्वारा मुहर लगा दी गई हैं :-
- स्कूल-कॉलेज अभी बंद रहेंगे ।
- 21 सितंबर ओपन थियेटर खोलने की मंजूरी ।
- शर्तों के साथ 7 सितंबर से देशभर में मेट्रो के संचालन पर मंजूरी ।
- 21 सितंबर से धार्मिक आयोजनो में 100 लोगों के शामिल होने पर मंजूरी ।
- 9वीं से 12वीं तक के छात्र चाहे तो जा सकते हैं स्कूल ।
- 21 सितंबर से राजनैतिक रैलियां करने की छूट ।
- एक से दूसरे राज्य में जाने के लिए इजाजत नहीं लेनी होगी ।
इन पर अभी भी हैं पाबंदी
- सिनेमा हॉल और स्वीमिंग पूल अभी बंद रहेंगे ।
- कंटेनमेंट जोन में किसी प्रकार की कोई छूट नहीं।
- कोई राज्य अपनी मर्जी से नहीं लगा सकता लॉकडाउन ।
अनलॉक 4 की गाइडलाईन के अनुसार फिलहाल कंटेनमेंट जोन में किसी प्रकार की कोई छूट नहीं मिली हैं। साथ ही राज्यों को लॉकडाउन लगाने से पहले गृहमंत्रालय से इजाजत लेनी होगी ।