भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) सीमा पर तनातनी जारी है दोनों ही देश ताजा विवाद को आपस में सुलझाने की बात कर रहे हैं.इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मध्यस्थता की पेशकश की
उन्होंने ट्वीट कर कहा ”हमने भारत और चीन को सूचना दी है कि अमेरिका मध्यस्थता के लिए तैयार है.”इससे पहले ट्रम्प भारत-पाकिस्तान के बीच सुलह कराने के लिए मध्यस्थता की पेशकश कर चुके हैं। हालांकि, उस वक्त भारत के विरोध के बाद ट्रम्प अपने बयान से पलट गए थे।
इसी महीने की शुरुआत से भारत और चीन की सेनाओं के बीच तनातनी बढ़ रही है. चीन ने अपने तंबू लगाये तो भारत की सेना भी सामने आ खड़ी हुई. अब खबर है कि लद्दाख में तीन-चार ऐसे फ्लैश प्वाइंट हैं जहां स्थिति गंभीर है. लेकिन हर मोर्चे पर भारतीय सेना ने अपनी बढ़त बना रखी है. भारत की तैनाती के बाद गैलवान घाटी में चीन के सैनिक कैंप में चले गए हैं.
करीब 1 महीने से चले आ रहे विवाद के बीच बुधवार को चीन के सुर नर्म दिखे। चीनी विदेश मंत्री ने दोनों देशों के बीच रिश्ते सामान्य होने की बात कही है उधर, चीन के भारत में राजदूत सन विडोंग ने भी मतभेदों को बातचीत के जरिए दूर करने के संकेत दिए, उन्होंने कहा, चाइनीज ड्रैगन और भारतीय हाथी एक साथ डांस कर सकते हैं… विडोंग ने कहा भारत और चीन कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ रहे हैं हम पर अपने रिश्तों को और मजबूत करने की जिम्मेदारी है…