लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनने जा रहा है। पांच अगस्त को मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होगा। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल होने के लिए पांच तारीख को अयोध्या जायेंगे।
आज अयोध्या दौरे पर रहेंगे सीएम योगी
गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। भूमि पूजन कार्यक्रम से पहले रामनगरी को सजाने का काम किया जा रहा है। इन्ही तैयारियों का आज जायजा लेने सीएम योगी अयोध्या पहुंच रहे हैं।
बात दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दोपहर 2 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ रामजन्मभूमि परिसर के नजदीक मानस भवन में अधिकारियों के साथ तैयारियों के बारे में समीक्षा करेंगे। अयोध्या में वे लगभग तीन घंटे तक रुकेंगे। कार्यक्रम का जायजा लेने के बाद शाम 5 बजे सीएम योगी वापस लखनऊ लौटेंगे।