प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा रीट कल होने जा रही है राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा में करीब 16 लाख परीक्षार्थियों के परीक्षा में बैठने की संभावना है !
वहीं दोनों पारियों की परीक्षा के लिए करीब 25 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं परीक्षा प्रदेश के 3 हजार 993 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी !
परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग और प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं साथ ही परीक्षा में नकल और फर्जीवाड़े को रोकने के लिए भी युद्ध स्तर पर तैयारियां की गई हैं !
प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने होने वाली इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को अब निजी बसों में भी परीक्षा के लिए मुफ्त सफर की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की है !
बता दें कि प्रदेश सरकार ने फ़ैसला लिया है कि अगर कोई सरकारी कर्मचारी रीट परीक्षा में नकल करवाने में लिप्त पाया जाता है तो उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा !
इसके साथ ही जिस परीक्षा केंद्र में नकल प्रकरण सामने आएंगे वहां उस संस्थान की मान्यता रद्द कर दी जाएगी !