राजस्थान सचिवालय में हजारों फ्रेश किताबें डंप कर दी गई हैं। सरकार की सफलता बता रहीं इन किताबों में डिप्टी सीएम पद से हटाए गए सचिन पायलट का फोटो छप गया है। “स्मारिका 2020” में मुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में सरकारी विज्ञापन भी प्रकाशित हुए हैं। यदि किताबों का वितरण नहीं हुआ तो सरकार को लाखों का चूना लगना तय है।
कुछ दिनों पहले छपकर आई इन किताबों के बंडलों को सचिवालय के एक कमरे में जमा कर पहरा लगा दिया गया है। कुछ अफसरों ने खुद का नाम गोपनीय रखने की शर्त पर सिर्फ इतना कहा-इनमें डिप्टी सीएम के रूप में सचिन पायलट का फोटो छपा है। वितरण न होने की शायद यही वजह है।
ये हजारों किताबें सरकारी विभागों, मंत्रियों, विधायकों, अफसरों, सार्वजनिक पुस्तकालयों में वितरित होनी थीं। किताब में एक स्थान पर सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री बताया गया है अब ऐसे में इन किताबों में इतना पैसा खर्च होने के बाद क्या ये किताबें रद्दी हो जायेगीं या इन किताबों में दीमक लगने दी जायेगी !