महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित दूसरे राज्यों की तर्ज पर राजस्थान में भी अब कोरोना बेकाबू हो गया है !
पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 3526 नए संक्रमित केस मिले हैं, जबकि 20 लोगों की मौत हो गई !
पिछले एक साल में आए कोरोना के एक दिवसीय केसों में ये सबसे ज्यादा है इससे पहले 24 नवंबर 2020 को राज्य में 3314 केस आए थे, जो कोरोना की पहली लहर में सर्वाधिक थे !
आज मिले कोरोना केसों को देखकर लगता है राज्य सरकार जल्द कोई और सख्ती भरा कदम उठा सकती है !
कोरोना के जिलेवार केसो में आज 9 जिले ऐेसे है, जहां संक्रमित केसों की संख्या 100 से ज्यादा रही है !
सबसे ज्यादा मरीज जयपुर में 658 मिले हैं। जयपुर में आज सबसे ज्यादा 7 जनों की मौत हुई है, जबकि एक्टिव केसों की संख्या 4 हजार को पार कर गई है !
कोरोना के बढ़ते केसों के चलते यहां सबसे बड़े डेडिकेटेड कोविड अस्पताल RUHS में मरीजों का लोड बढ़ने लगा है !
यहां करीब 25% तक बेड्स फुल हो चुके हैं। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि 1200 बेड्स की कैपेसिटी वाले इस अस्पताल में मौजूद समय में 300 मरीज भर्ती हैं, जिसमें लगभग 40 मरीज ऐसे हैं, जो ICU या हाईलेवल ऑक्सीजन पर है !
उन्होंने बताया कि यहां ऑक्सीजन के डेली 250 से ज्यादा सिलेंडर की खपत हो रही है हालांकि ऑक्सीजन सिलेंडर के प्रोडेक्शन की कैपेसिटी प्रतिदिन 1700 सिलेंडर है !