छात्रों को 12वीं तक मिलेगी निःशुल्क शिक्षा, सीएम गहलोत का बड़ा एलान !

0

सीएम गहलोत सदन की दो बार कार्यवाही स्थगित होने के बाद अब बजट भाषण पढ़ रहे हैं इस दौरान उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि नवीन युवा नीति के तहत 500 करोड़ रुपए के विकास कोष की स्थापना, 200 करोड़ रुपए कौशल विकास, 100 करोड़ रुपए सबंधित विकास, 200 करोड़ रुपए स्कॉलरशिप आदि पर खर्च होंगे !

साथ ही उन्होंने कहा कि 1,81,000 से ज्यादा नियुक्तियां प्रक्रियाधीन है कुल तीन लाख से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां हो रही है कुछ असामाजिक तत्वों के कारण पेपर लीक की घटनाएं हो जाती है राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम 2022 लाया गया SOG के अधीन आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित स्पेशल टास्क फोर्स बनेगी पेपर लीक की घटनाओं को रोकने का काम करेंगी यह टास्क फोर्स RPSC राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के लिए ₹50 करोड़ का प्रावधान ऑनलाइन एग्जामिनेशन सेंटर बनेंगे !

यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत ने कर दी बड़ी गलती, आख़िर कैसे हुआ बजट लीक ?

नकल रोकने और पेपर लीक रोकने के लिए SOG के अधीन आधुनिक साधनों से एसटीएफ गठित करने की राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग, बोर्ड के लिए 50 करोड़ रुपए एक बार निर्धारित फीस देने के बाद सभी भर्ती परीक्षाओं को निशुल्क करने की घोषणा, इस पर 200 करोड़ रुपए का वित्तीय भार सरकार पर आएगा इस साल 30 हजार युवाओं को रोजगार मिलेग साथ ही आगामी साल में 100 रोजगार मेले प्रस्तावित हैं !

यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत करेंगे बजट पेश, महिलाओं और युवाओं पर केंद्रित होगा बजट !

सीएम गहलोत ने अनुप्रति कोचिंग योजना में 15 हजार युवाओं को बढ़ाकर आगामी साल में 30 हजार स्टूडेंट्स को लाभाविंत किया जाएगा विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए अनुप्रति योजना शुरू की थी जिसे सफलता मिल रही है इस योजना के तहत अब 15000 की बजाय 30000 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा अनुप्रति योजना का दायरा बढ़ाकर दोगुना किया जिला मुख्यालय पर 100 बेड की क्षमता के विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनाए जाएंगे प्रत्येक जिला मुख्यालय पर सावित्रीबाई फुले वाचनालय शुरू किए थे अब प्रत्येक उपखंड मुख्यालय पर ऐसे लाइब्रेरी बनेंगे !

साथ ही विश्वकर्मा कामगार कल्याण योजना उपकरण, सिलाई मशीन के लिए 5-5 हजार रुपए का अनुदान मिलेगा, 1 लाख युवा लाभांवित होंगे स्टार्टअप और आधुनिक तकनीक आधारित उद्योग के लिए 250 करोड़ की सहायता राशि, 25 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए तक सहायता 500 करोड़ रुपए की लागत से युवा विकास कोष बालिकाओं को स्कूटियों की संख्या 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार दी जाएगी इलेक्ट्रिक स्कूटी दिया जाना प्रस्तावित छात्राओं के साथ ही छात्रों को भी आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों में 1 से 12वीं क्लास तक निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने की घोषणा ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम स्कूली बच्चों के लिए लागू की जाएगी 50 किलोमीटर से बढ़ाकर 75 किलोमीटर यात्रा हो सकेगी रोजाना !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here