मुंबईः बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की सफल एक्ट्रेस श्रुति हासन (Shruti Haasan) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. लॉकडाउन के बीच एक्ट्रेस अपने फैंस से लगातार सोशल मीडिया (Social Media) पर जुड़ी हुई हैं. इस बीच श्रुति ने अपने फोटोशूट की कुछ तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं. दरअसल, ये तस्वीरें श्रुति हासन की अंडरवाटर फोटोशूट (Under Water Photoshoot) की हैं, जिसे देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है. इस फोटोशूट में श्रुति का लुक इतना स्टनिंग है कि, लोग उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं. एक्ट्रेस ने अपने फोटोशूट की काफी सारी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके साथ उन्होंने शानदार कैप्शन भी दिया है.
ये ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर श्रुति की इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने खुद को ‘वॉटर बेबी’ बताया है. श्रुति ने अपने चेहरे की भी एक तस्वीर साझा कीं, जिसमें वह अपने आंख में मौजूद दो बर्थ मार्क्स दिखाती नजर आईं और इसी के साथ उन्होंने लोगों से इस बात की भी अपील की कि हर उन चीज को सेलिब्रेट करें, जिनसे वे बनते हैं और अलग दिखाई देते हैं.