कोरोनावायरस के कारण मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन हो गया है राहत इंदौरी पिछले दिनों से कोरोना पॉजिटिव थे उन्होंने यह जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से दी थी
राहत इंदौरी को अपने अदब के दम पर आज हिंदुस्तान के आवाम कि बेपनाह महबूबियत दिल है राहत इंदौरी साहब को सुनते हैं या पढ़ते हैं तो उन्हें एक ऐसा शायर नजर आता है जो अपना हर शेर बतौर आशिक कहता है शायरी को लेकर ग़ालिब मीर जॉब फैज और ईकबाल जैसे बड़े शोअराऔ के अलावा आज हिंदी उर्दू का कैनवस इतना बड़ा सिर्फ इसलिए है क्योंकि अदब की मसाज राहत इंदौरी जैसे शायर के हाथ में है
उर्दू जबान के मशहूर-ओ- मारूप शायर राहत इंदौरी इस दुनिया को अलविदा कह गए राहत इंदौरी को देर रात इंदौर के औरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट कराया उन्होंने अपने ट्वीट में कहा मुझे या मेरे घर के लोगों को फोन ना करें मेरी खैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी