जयपुर. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इंडस्ट्री की सबसे फिट और खूबसूरत एक्ट्रेसेज़ में गिनी जाती हैं. सारा को उनकी फिटनेस के लिए खूब कॉम्प्लीमेंट मिलते हैं सारा बाकी बॉलीवुड सेलेब्स की तरह लॉकडाउन में घर पर ही समय बिता रही हैं. साथ ही पुराने वीडियो शेयर कर फैन्स से जुड़ी हुई हैं
लॉकडाउन के बीच सारा अली खान अपने फैंस के लिए लॉकडाउन एडीशन लेकर आई हैं। जहां इसके पहले एपिसोड में सारा ने देश के कई राज्यों से रूबरू करवाया था वहीं अब सारा अपनी फिटनेस जर्नी लेकर आई हैं सारा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे वो जिम में पसीना बहा रही हैं
फैन्स उनके इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. सारा अली खान के वीडियो को अभी तक 26 लाख बार देखा जा चुका है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है: “नमस्ते दर्शकों लॉकडाउन एडिशन.” फैन्स उनके इस वीडियो पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं. हाल ही में सारा अली खान ने लॉकडाउन के बीच ही अपने फैंस को भारत दर्शन करा दिया था. दरअसल, सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उन्होंने फैंस को उत्तराखंड से लेकर बिहार और आंध्रप्रदेश तक की भी सैर कराई. इस वीडियो में सारा अली खान का अंदाज भी देखने लायक था. एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.