राजस्थान में सचिन को चाहने वाले बेसब्री से 7 सितम्बर का इंतजार कर रहे हैं ,क्योंकि आने वाला सोमवार सचिन के प्रति प्यार को जताने का दिन होगा । इस दिन सचिन पायलट का जन्मदिन है ,लेकिन अब सचिन पायलट ने फैसला किया है कि वो अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे ।
पायलट ने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो 7 सितम्बर को जयपुर उनसे मिलने ना आएं । इसके अलावा वो अपने अपने क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए उनका जन्मदिन मनाएं ।
आपकों बता दें कि सचिन पायलट के जन्मदिन पर जयपुर में बड़ा कार्यक्रम करने की तैयारी थी लेकिन अब कोरोना की वजह से सचिन ने इसे कैंसिल कर दिया है ।
वहीं सचिन के जन्मदिन पर सभी 33 जिलों की 200 विधानसभा सीटों पर रक्तदान कार्यक्रम की तैयारी है । जिसके जरिए सचिन के 43वें जन्मदिन पर 43 हजार यूनिट रक्त एकत्रित करने की प्लानिंग हैं । ये सभी कार्यक्रम तथावत रहेंगे ।
साथ ही सचिन भी सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहेंगे । लेकिन सवाल यही है कि सचिन की इस अपील का कार्यकर्ताओं पर कितना असर पड़ता है ।क्योंकि देखा गया है कि ऐसी अपील के बाद भी कार्यकर्ता अपने नेता को प्रभावित करने के लिए अपील और नियम दोनों तोड़ देते हैं ।