राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार शुरू से ही मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर घिरी हुई है !
हालांकि सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली कमेटी को ये तय करना था कि राजस्थान में जिस वजह से पायलट गुट रूठा उसका जल्द निस्तारण किया जाए !
लेकिन वो कमेटी आखिर अभी तक क्यों नहीं उन मामलों को सुलझा पाई ये तो साफ़ नहीं हो पाया है !
लेकिन प्रदेश में एक बार फिर से मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक लेके नियुक्तियों की सुगबुगाहट तेज हो गई है !
इन सब के बीच दिलचस्प बात ये है कि मंत्रिमंडल विस्तार में पायलट कैंप 4 से 5 मंत्री पद चाह रहा है !
बताया जा रहा है कि डिप्टी CM पद को लेकर भी मंत्रणा चल रही है 5 में 3 कैबिनेट और दो राज्यमंत्री पायलट खेमा चाहता है !
आपको बता दें कि सचिन पायलट की कांग्रेस आलाकमान और माकन से भी इस मसले पर चर्चा हुई है !
हालाँकि मंत्रिमंडल विस्तार की कोई सब तारीख़ तय होने से पहले एक बार फिर बातचीत होगी !
बुधवार सुबह एक ख़बर भी सामने आयी जिसमें कहा गया की जून में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है और जो नेता और विधायक मंत्रिमंडल विस्तार में आस लगाए बैठे थे उन्हें जगह मिल सकती है !
हालाँकि ऐसी ख़बरें कई बार आ चुकी है कि राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार जल्दी होगा है लेकिन ढाई साल गुज़र जाने के बाद भी सरकार अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार करने में असमर्थ साबित हुई है !