गणेश घोघरा ने आज यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया, इस दौरान पदभार ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, रफीक खान, अमीन कागजी, अशोक चांदना और कई दिग्गज नेता पहुंचे। लेकिन जिस पर सभी की नजरें टिकी थी, वो था समारोह से सचिन पायलट का फोटो पोस्टर से गायब होना ।
आपको बता दें कि जब मुकेश भाकर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष थे तो सचिन पायलट का फोटो पोस्टर पर दिखाई देता था । गणेश घोघरा ने महासचिव का चुनाव लड़ा था और वो 36वें स्थान पर रहे थे, अशोक गहलोत ने उनको अध्यक्ष पद के लिए आगे बढ़ाया और एक आदिवासी बहुल्य क्षेत्र से आए गणेश घोघरा को जिम्मेदारी सौंपी गई। शायद अशोक गहलोत को खुश करने के लिए और उनके प्रति अपनी निष्ठा दिखाने के लिए गणेश घोघरा ने पोस्टर से सचिन पायलट को गायब कर दिया। लेकिन जिस तरह से मुकेश भाकर मुखर हुए हैं यूथ कांग्रेस जिस तरीके से दो हिस्सों में बैठी है, ऐसे में गणेश घोघरा के पोस्टर से सचिन पायलट का गायब होना गणेश घोघरा के लिए आने वाले वक्त में शुभ संकेत नहीं है।