राजस्थान में सियासी संकट टल जाने के बाद सचिन पायलट लगातार हावी दिखे हैं पायलट लगातार मीडिया के सामने आकर खुलकर बोल रहे हैं और हर रोज कोई नया बयान दे रहे हैं लेकिन सीएम गहलोत ने तो मानो उनके सामने चुप्पी साध ली है ! नहीं तो सीएम गहलोत लगातार अपने बयान रूपी बाण सचिन पायलट पर छोड रहे थे !
दरअसल जब सचिन पायलट मानेसर में अपने विधायकों के साथ थे तब सीएम अशोक गहलोत पायलट के लिये पता नहीं क्या क्या बोल गये पायलट को नाकारा निकम्मा तक बता दिया लेकिन पायलट ने एक शब्द भी नहीं कहा और अब सचिन पायलट जब से जयपुर पहुंचे हैं तब से ही पायलट लगातार बयानों में सीएम गहलोत पर भारी पडे हैं !
पायलट सत्ता, संगठन और पद को लेकर रोज अपनी बात बयानों के माध्यम से रख रहे हैं और धडल्ले से बोल रहे हैं और उनके इन बयानों को बाद से ही सीएम गहलोत लगातार इतनी लम्बी चुप्पी साधे हुये हैं !