प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सच्चा विपक्ष जनता की आवाज होता हैं ।
पायलट ने केन्द्र सरकार को आडे हाथो लेते हुए ट्वीटर पर लिखा कि केन्द्र सरकार दमन व बदले की राजनीति कर रही हैं । लोकतंत्र में विपक्ष को दबाकर खत्म नहीं किया जा सकता हैं । क्योंकि सच्चा विपक्ष जनता की आवाज होता हैं। जांच के नाम पर सिर्फ ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम किया जा रहा हैं। इससे कांग्रेस डरने वाली नहीं हैं।
इसी कडी में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी केन्द्र सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का इतिहास बलिदान का रहा हैं । उस पार्टी के नेताओं को जांच एजेंसी की धमकियां देकर चुप नहीं कराया जा सकता हैं। केन्द्र की भाजपा सरकार तानाशाही कर रही हैं , जिसका मुंहतोड जवाब दिया जाएगा। सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज को केन्द्र सरकार दबाना चाहती हैं ।