जयपुर. राजस्थान में लगातार सियासी संकट गहराता जा रहा है हर पल हर क्षण इस सियासी संकट से जुडी नयी खबर सामने आ रही है सुबह तक खबर थी कि पायलट खुद एक नया तीसरा मोर्चा खडा कर सकते हैं और कांग्रेस को इस रूप में एक बडा झटका दे सकते हैं ! लेकिन इस बीच में खुद सचिन पायलट का बडा बयान सामने आया है सचिन पायलट ने रात में भी एक बयान दिया था उसके बाद ये दूसरा बडा बयान सचिन पायलट ने दिया है !
पायलट के इस बयान में उन्होनें अपनी नाराजगी की वजह बतायी है पायलट ने अपने इस बयान में कहा है कि मेरे कहने से तबादले तक नहीं होते मैं PWD मंत्री हूं लेकिन कभी फीता तक नहीं काटा पायलट ने ये भी कहा कि किसी भी सरकारी विज्ञापन पर मेरी फोटो तक नहीं लगती मंत्रीयों को लेकर पायलट ने कहा है कि 50% मंत्री मेरे हिस्से से बनते थे जो नहीं बने मेरा फोन तक टेप करवाया जाता है !
पायलट के हटाये गये पोस्टर
राजस्थान में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच PCC से सचिन पायलट के पोस्टर हटाए गए हैं. थोड़ी देर में पीसीसी चीफ के नाम का ऐलान भी हो सकता है. इसके लिए रघुवीर मीणा का नाम तय माना जा रहा है. इसी के चलते पीसीसी से सचिन पायलट के पोस्टर हटाए जाने की चर्चा है.