राजस्थान में चल रहे सियासी संग्राम में एक और नया मोड आ गया हैं । उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का मंत्रालय सील कर दिया गया है कोरोना की वजह से मंत्रालय को सील करना बताया जा रहा हैं। इस वक्त की बड़ी अपडेट हम आपको दे रहे है कोरोना के चलते पायलट के अधीनस्थ आने वाले मंत्रालय को सील कर दिया गया हैं। उपमुख्यमंत्री के अधीन आता हैं पंचायती राज मंत्रालय ।
हालांकि मंत्रालय को सील करने की वजह कोरोना बताया जा रहा हैं ।
गौरतलब हैं कि राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के बाद एक बार फिर सियासी संकट गहराता जा रहा है लगातार सरकार को अस्थिर करने जैसी बातें निकल कर सामने आ रहीं हैं और कुछ विधायक और मंत्रियो की नाराजगी की भी बात कही जा रही है ! कल देर रात एक खबर सामने आयी की 18-20 विधायकों की बाडेबंदी गुडगांव के ITC भारत होटल में की जा रही है !