राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच प्रदेश कांग्रेस में बडा बदलाव हुआ है राजस्थान से अविनाश पांडे की प्रभारी पद से छुट्टी हो गयी है और उनकी जगह अजय माकन को नया प्रदेश प्रभारी बनाया गया है दरअसल ये बदलाव सचिन पायलट की बगावत के कारण हुआ है वो पांडे की कार्यशैली से नाराज थे और आलाकमान से जब मुलाकात हुयी तो पायलट की सबसे प्रमुख मांग यही थी की प्रभारी बदला जाये और कुछ दिन के अंदर ही ये बदलाव देखा गया है तो इससे साफ है कि सचिन पायलट अविनाश पांडे की कुर्सी को पायलट खा गये हैं हालांकि इसमें कोई शक नहीं है कि पांडे सीएम गहलोत के काफी नजदीक थे और इसी वजह से पायलट नाराज थे !
नये प्रभारी के रूप में माकन अब कमान संभालेगें माकन पहले दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं !