राजस्थान में राजनीतिक पटोपेक्ष के थमने के बाद एक बार फिर से कांग्रेसी विधायकों में सचिन पायलट के करीबियों में शामिल होने की होड लग गई हैं। हर कोई पायलट को खुश रखने की अपनी पूरी जद्दोजहद करने के लिए तैयार हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के कमरे के बाहर सभी पूर्व प्रदेशाध्यक्ष की तस्वीर लगी होती हैं । यह तस्वीर उसी दिन लगाई जाती है जिस दिन नया प्रदेश अध्यक्ष प्रभार ग्रहण करता है। लेकिन सचिन पालयट के बागी हो जाने के कारण ये संभव ना हो सका और पायलट की तस्वीर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में नहीं लग सकी ।
प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे गोविंद सिंह डोटासरा ने स्टाफ को निर्देश दिए कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रभान के बगल में सचिन पायलट की तस्वीर लगाई जाए। सचिन पायलट के वापस लौट आने के बाद कांग्रेस के विधायक एक बार फिर से पायलट के करीबी बनना चाहते हैं। नए प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बारे में कहा जाता है कि उन्हें शिक्षा मंत्री बनाने में पायलट का बड़ा योगदान रहा है। आपको बता दें कि प्रदेश कांग्रेस के अब तक के इतिहास में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के रूप में सबसे लंबे समय तक कार्यकाल में रहने वाले सचिन पायलट एक मात्र नेता रहे हैं। जिन्होनें 6 वर्ष से भी लंबे समय तक प्रदेशाध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला हैं ।