जयपुर. शिक्षा विभाग में वर्ष 2016 के बाद से कई भर्तियां लंबित हैं कई का परिणाम जारी हो गया तो कई का नियुक्ति आना बाकि है तो कई भर्तियां ऐसी हैं जिसके नियुक्ति देने के बाद वेटिंग लिस्ट जारी करना बाकि है
रीट भर्ती 2016 से भी जुडा एक मामला है जिसमें अंग्रेजी विषय की भर्ती में अभी तक 826 पद रिक्त हैं ! उक्त भर्ती की एक बार भी वेटिंग सूची जारी नहीं हुयी है ! हाइकोर्ट की एकल व डबल बेंच वेटिंग सूची जारी करने का आदेश दे चुकी है ! अब प्रथम वेंटिग सूची जारी करवाने को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के जनप्रतिनिधी सक्रिय हो गये हैं उक्त भर्ती के रिक्त 826 पदों पर प्रथम वेंटिग सूची जारी करने की मांग को लेकर बीजेपी प्रदेशअध्यक्ष एवं आमेर विधायक सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है
पूनिया ने पत्र के माध्यम से अपील की है कि उक्त बेरोजगारों के हित व माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों को ध्यान में रखते हुये रिक्त पदों पर पात्र अभ्यर्थियों की जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया चालू की जाये !
रीट 2016 की अंग्रेजी विषय के लेवल 2 के 826 पदों पर 2 साल से अटकी भर्ती की प्रतीक्षा सूची जारी करवाने के लिए युवाओं ने नेताओं के साथ साथ सोशल मीडिया का भी सहारा लिया है ये युवा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार एक्टिव हैं, ट्वीटर और फेसबुक पर लगातार मांग की जा रही है।