जयपुर : चार साल पहले हुए ग्रेड थ्री भर्ती के लेवल – 2 में अंग्रेजी विषय के 826 पद अब तक भी खाली है । इस ओर पंचायती राज विभाग और शिक्षा विभाग ध्यान नहीं दे रहे हैं।
इसके बाद अब प्रदेश के कई विधायक और सांसदों ने इनका समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है।
सांसद सुमेधानंद सरस्वती , किरोड़ी लाल मीणा , विधायक राजकुमार गौड़ , डॉ राजकुमार शर्मा , नरेंद्र बुडानिया , बलवान पूनियां, अशोक बैरवा , परसराम मोरदिया और वीरेंद्र सिंह ने सरकार को लिखे अपने पत्र में कहा है कि प्रतीक्षा सूची जारी कर इन्हें राहत पहुंचाई जानी चाहिए ।
गौरतलब हैं कि कोर्ट ने भी विभाग को प्रतीक्षा सूची जारी करने का आदेश दे दिया है । इस भर्ती में 826 ऐसे अभ्यर्थी थे जिनका चयन हो गया था लेकिन वे ज्वाइन करने नहीं पहुंचे तब से यह पद खाली चल रहे हैं । अभ्यर्थियों ने कोर्ट के आदेश की पालना नहीं होने का भी आरोप लगाया है