रश्मि देसाई ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है रश्मि टीवी इंडस्ट्री की पहली महिला बन गयी हैं जिन्होंने गूगल के साथ कोलेबोरोट किया है
गूगल पर कोलेबोरोट मशहूर हस्तियों को उनके फैन्स से बेहतर तरीके से जोड़ने के लिए बनाया गया है. रश्मि को आखिरी बार बिग बॉस के सीजन-13 में देखा गया था रश्मि ने बिग बॉस में खूब नाम कमाया रश्मि टीवी की मशहूर एक्ट्रेसेज में से एक हैं और उनकी एक्टिंग के सभी दीवाने हैं.
गूगल संग मिलकर रश्मि देसाई ने कुछ नया करने का मन बनाया है.अब रश्मि देसाई ने एक नया फैसला लिया है और वे गूगल के साथ जुड़ गई हैं इसके तहत रश्मि अब अपने फैंस को उन सवालों का जबाब दे पायेंगी जो उनके बारे में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है इसके अलावा वे अपने वीडियो गूगल पर अपलोड कर उन सवालों का जबाब दे पायेगीं
रश्मि ने इस बारे में कहा कि वे इस चीज को लेकर बेहद ही उत्साहित हैं, क्योंकि उनके बारे में गूगल पर जो भी पूछा जाएगा उसका जवाब वे खुद देंगी और वे जल्द ही ऑनलाइन चैट के लिए आने वाली हैं. ऐसे में वे फैन्स के सभी सवालों के जवाब भी देंगी.