बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल में से एक हैं दीपिका अपनी फिल्मों के साथ-साथ एक्ट्रेस अपने स्टाइल के लिए भी खूब जानी जाती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपने पति रणवीर सिंह के साथ सेल्फ क्वारंटीन में हैं और एक दूसरे के संग क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.
ये कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है कपल की ओर से सोशल मीडिया पर दिए जाने वाले अपडेट्स से पता चलता है कि दोनों इस टाइम का मजा ले रहे हैं दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में एक्ट्रेस रणवीर सिंह को किस करती नजर आ रही हैं.
यह ताजा वीडियो तो उनके फैंस को कुछ ज्यादा ही पसंद आ रहा है. क्योंकि वीडियो में दोनों के प्यार के साथ रणवीर के मजेदार एक्सप्रेशन भी सबको पसंद आ रहे हैं. अभी तक इस वीडियो को 66 लाख से भी ज्यादा देखा जा चुका है दीपिका ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है ‘दुनिया का सबसे स्क्वीजेबल चेहरा.. क्यूटी रणवीर सिंह.’
बता दें कि दोनों की फिल्म 83 जल्द ही रिलीज होने वाली है, जिसे लॉकडाउन की वजह से आगे बढ़ा दिया गया है। यह फिल्म क्रिकेट वर्ल्ड कप 1983 पर आधारित है, जिसमें रणवीर सिंह कपिल देव और दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी के किरदार में नज़र आएंगी