बिष्णुदत्त विश्नोई ने बीते दिनों आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद से ही यह मामला पूरे प्रदेश में गर्मा गया था और परिजनों सहित समर्थक भी इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं जिसके क्रम में सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम गहलोत से भी मुलाकात की
रामेश्वर डूडी ने दी श्रदांजलि
पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने लुणेवाला पहुंचकर बिष्णुदत्त विश्नोई को श्रदांजलि दी डूडी ने कहा कि बिष्णुदत्त विश्नोई राजस्थान पुलिस के ईमानदार, कर्तव्यपरायण एवं निष्ठावान निरीक्षक थे उनकी सेवा, साहस व कर्तव्यनिष्ठा को सदैव याद रखा जाएगा। और हम इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हैं वहीं दूसरी डूडी ने रायसिंहनगर में सीबीआई जांच की मांग को लेकर चल रहे धरने में शामिल हुये ।