राजस्थान का मंत्रिमडंल विस्तार हर बार किसी न किसी कारण से रूक जाता है इस बार पूरे आसार थे कि मंत्रीमडंल का विस्तार हो जायेगा लेकिन एक बार फिर मंत्रीमंडल विस्तार की तमाम खबरों पर फिलहाल ब्रेक लग गया है और मंत्रीमंडल का विस्तार टल गया है !
दरअसल गुरूवार को सीएमओ-सीएमआर में 10 लोग कोरोना संक्रमित मिले जिसके कारण सीएम गहलोत ने अपनी सभी समीक्षा बैठकें टाल दी
अब वो फिलहाल किसी भी विधायक या अन्य किसी व्यक्ति से नहीं मिलेगें और जो विधायक मुख्यमंत्री से मिले हैं वो भी कुछ दिन घरों में रहेगें !
ऐसे में प्रदेश प्रभारी अजय माकन का 30 अगस्त का दौरा स्थगित होता दिख रहा है माकन को सीएम से मुलाकात करने के बाद प्रदेश का दौरा कर रिपोर्ट तैयार करनी थी उसके बाद मंत्रीमडंल विस्तार होता
लेकिन अब जब मुख्यमंत्री किसी से मुलाकात नहीं करेगें तो माकन भी नहीं मिल पायेगें और न ही कोई रिपोर्ट तैयार हो पायेगी जिस वजह से मंत्रीमडंल का विस्तार रूक जायेगा !