राज्य में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा हैं। प्रतिदिन हजारों की संख्या में संक्रमित आ रहे हैं । ऐसे में प्रदेश के कद्दावर नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। आपको बता दें कि इससे पहले प्रतापसिंह खाचरियावास , राजेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी हैं । हालांकि सतीश पूनिया ने ट्वीट कर अपने पॉजिटिव आने की जानकारी दी । पूनिया ने अपने ट्वीट में कहा कि, ‘कल प्रवास से आने के बाद कोविड-19 की जांच करवाई यद्यपि मुझे लक्षण नहीं थे लेकिन मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और डाक्टरी सलाह पर मैंने स्वयं को घर पर ही आइसोलेट किया है, विगत दिनों मेरे संपर्क में आए सभी व्यक्ति अपना परीक्षण करवा लें, सहयोग के लिए धन्यवाद।’