राजस्थान की 129 शहरी निकायों , 3860 ग्राम पंचायतों और 352 पंचायत समितियों के अलावा 33 जिला परिषदों में कार्यकाल 21 अगस्त को पूरा हो रहा है । ऐसे में सिर्फ 2 दिन पहले चुनाव आयोग ने फैसला लिया है और 20 अक्टूबर तक चुनाव को स्थगित कर दिया गया है । 21 अक्टूबर को फैसला लिया जाएगा । इस दौरान अगर आयोग को लगता है कि 20 अक्टूबर से पहले हालात सुधर सकते हैं तो आयोग इससे पहले भी चुनाव कराने का फैसला ले सकता है ।आपको बता दें कि सरकार ने 1 महीने पहले ही चुनाव को स्थगित करने का प्रस्ताव दिया था । इसको लेकर बैठकें भी हुई , लेकिन बैठकों के बाद भी इसपर कोई फैसला नहीं हो पाया है । अब चुनाव आयोग ने चुनाव पर रोक लगाते हुए सरकार के प्रस्ताव को मानते हुए 20 अक्टूबर तक टाल दिया है । अब सवाल ये है कि आगे क्या होगा ? तो हम आपको बताते हैं मुमकिन है कि अब प्रशासक लगाए जा सकते हैं ,यानि निकायों, पंचायतों और समितियों की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपे जा सकते हैं । ताकि चुनाव होने तक कोई समस्या ना हो । वहीं जिस तरीके से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं माना जा सकता है कि आने वाले 1 से 2 महीने और अभी चुनाव नहीं होंगे।