पुजारी की मौत के मामले में पिछले पांच दिनों से दौसा के महुवा में पड़ाव डाले बैठे राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा मृतक के शव को लेकर राजधानी जयपुर पहुंच चुके हैं !
दरअसल राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा अब इस शव को राजधानी जयपुर लाकर प्रदेश की गहलोत सरकार पर सवालिया निशान खड़ा करना चाहते हैं साथ ही प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल उठाना चाहते हैं !
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास गृह मंत्रालय का पद है इसके कारण यह विवाद ज़्यादा गहरा गया है !
सांसद किरोड़ी पहले इस शव को लेकर भाजपा कार्यालय पहुँचे उसके बाद उन्होंने सिविल लाइंस की ओर कूच कर दिया है !
इन सबके बाद कहा जा रहा है कि किरोड़ी लाल मीणा इस शव के ज़रिए पूरे राजस्थान में अपनी राजनीति की ताकत को दिखाना चाहते हैं !