राजस्थान की सरकार पर मंडरा रहे खतरे के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार रात 9 बजे विधायकों की एक बैठक बुलाई है। बैठक में राज्य के मौजूदा घटनाक्रम को लेकर चर्चा की जानी है। मुख्यमंत्री आवास पर यह बैठक बुलाई गई है। सूत्रों के अनुसार बैठक में पार्टी के विधायकों के अलावा पार्टी को समर्थन दे रही अन्य पार्टियों के विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है।
वहीं मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा, एसओजी को जो कांग्रेस विधायक दल ने बीजेपी नेताओं द्वारा खरीद-फरोख्त की शिकायत की थी उस संदर्भ में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, चीफ व्हिप एवम अन्य कुछ मंत्री व विधायकों को सामान्य बयान देने के लिए नोटिस आए हैं। कुछ मीडिया द्वारा उसको अलग ढंग से प्रस्तुत करना उचित नहीं है।