दिल्ली. कोरोना के बीच बंगाल और ओडिशा अम्फन तूफान से जूझ रहा है इस तूफान ने इन दोनों राज्यों में तबाही मचा दी है ! तूफान से जान,माल की काफी हानि हुयी है, जिसको लेकर प्रदेशों की सरकार के साथ केन्द्र सरकार भी लगातार मॉनिटिरिंग कर रही है !
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पश्चिम बंगाल और ओडिशा दौरा किया है ! पीएम तूफान से प्रभावित इलाकों का दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ हेलीकॉप्टर से दौरा किये हैं !
इस बीच पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को मदद करने की घोषणा की है पीएम ने कहा है कि बंगाल को कोरोना और तूफान दोनों से लड़ना है और जीतना है पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल को 1000 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया है साथ ही मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की मदद करने की बात कही है
पीएम मोदी ने कहा है कि केन्द्र सरकार संकट की घड़ी में बंगाल सरकार के साथ हैं और हरसभंव मदद केन्द्र बंगाल की करेगा ! इससे पहले बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 1000 करोड के पैकेज की मांग केन्द्र सरकार से की थी केन्द्र सरकार ने मांग पर सहमति के बाद राहत के पैकेज की घोषणा की है