जयपुर. राजस्थान में सियासी संकट पिछले कई दिनों से चल रहा है और इस बीच सूबे की सियासत से जुडी कई अपवाहें भी फैलायी जा रहीं है लेकिन हमारा काम है आप तक सच को पहुंचाने का हमने जिम्मा उठाया है आपको सच दिखाने का ! अब बात कर लेते हैं पिछले कुछ दिनों से फैल रही एक अपवाह की !
दरअसल पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि सचिन पायलट 21 अगस्त को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगें और अशोक गहलोत को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जायेगा और ऐसे प्रदेश की सरकार पर आया संकट टल जायेगा !
लेकिन जब इस वीडियो की तलाश और सच जानने की कोशिश की तब कुछ और ही सामने आया दरअसल ये वीडियो एक निजी चैनल के पुराने वीडियो को एडिट करके वायरल किया जा रहा है और इस तरह ये खबर कि सचिन पायलट 21 अगस्त को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगें वो झूठी निकली !