राजस्थान का सियासी ड्रामा हैं कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। आज सुबह से जारी विधायक दल की बैठक में बागियों के खिलाफ कार्रवाई करने का प्रस्ताव पारित किया गया था । जिसके तहत पायलट को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष पद से हटा दिया गया हैं ।
गौरतलब हैं कि सोमवार को पीसीसी से पायलट के पोस्टर को हटा दिया गया था लेकिन आलाकमान ले जारी वार्तालाप के चलते उन्हें वापस लगा दिये गये थे ।
अब विधायक दल की बैठक में यह अहम फैसला लेते हुए सचिन पायलट को पीसीसी चीफ के पद से हटा दिया गया हैं।
सुबह 11 बजे से जारी कांग्रेस विधायक दल की बैठक में अहम फैसला लिया गया हैं । हालांकि विधायक दल की बैठक अभी भी जारी हैं लेकिन इस बैठक में अभी तक लिए गए अहम फैसले से हम आपकों रूबरू करवा रहे हैं।