जयपुर : राजस्थान में राज्यसभा चुनाव से पहले सियासी उठापटक जारी हैं. मंत्री रमेश मीणा ने कांग्रेस कैंप ज्वॉइन कर लिया है. रमेश मीणा प्रशिक्षण शिविर में पहुंच गए हैं. इससे पहले अभी तक रमेश मीणा कांग्रेस कैम्प में नहीं पहुंचे थे जबकि शेष विधायकों ने अपनी एंट्री करवा दी थी. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस के लिए यह अच्छी खबर है.
आपको बता दें रमेश मीणा पायलट कैंप के मंत्री माने जाते हैं और माना जा रहा है कि पमीणा की नाराजगी को दूर करने में पायलट ने ही अहम भूमिका निभायी है।