राजस्थान में पिछले 18 दिनों से हो रहा सियासी ड्रामा चालू है। सोमवार को सचिन पायलट की एक फेसबुक पोस्ट से सूबे में सियासी हलचल फिर तेज हो गई है। साथ ही सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री की घर वापसी के कयास भी लगने लगे। दरअसल, सचिन पायलट ने गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती, भूतपूर्व राष्ट्रपति ‘भारत रत्न’ डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ उन्होंने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के स्थापना दिवस की भी हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
पायलट ने अपनी सभी पोस्ट में जिन तस्वीरों का इस्तेमाल किया है, उसमें कांग्रेस का निशान ‘हाथ’ नजर आ रहा है। सचिन ने तस्वीरों में अपना सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर का लिंक शेयर किया है। इसमें राजस्थान कांग्रेस का भी लिंक दिख रहा है। सचिन की इस पोस्ट से उनके कांग्रेस में वापसी के कयास लगने शुरू हो गए हैं।