राजस्थान में चल रहे सियासी संकट के बीच पायलट गुट के विधायकों को लेकर बडी खबर सामने आ रही हैं । इसको लेकर जानकार सूत्रों ने कुल 22 में से 18 विधायकों के गुजरात में किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाए जाने के संकेत दिए हैं। वहीं इसके साथ ही खुद पायलट और तीन विधायकों के फिलहाल दिल्ली में रहने के संकेत हैं।
मुख्यमंत्री पद से नीचे किसी बात पर चर्चा नहीं
हालांकि कल सुबह मानेसर होटल में कुछ और कमरे बुक होने की खबर है। इसी बीच गहलोत और पायलट के बीच आलाकमान द्वारा समझौता वार्ता शुरू किए जाने की संभावना पर पायलट कैंप से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पद से नीचे किसी भी और बात के लिए समझौता नहीं होगा । जिसका सीधा – सीधा अर्थ है कि बीतचीत के दरवाजे खुलने से पहले ही बंद हो गए हैं।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के बागी विधायक भंवरलाल शर्मा सहित अन्य को नोटिस तामील कराने गई SOG की टीम 20 दिन बाद मानेसर से लौट आई । तीन बार तीन अलग-अलग टीमों को हरियाणा पुलिस ने होटल में नहीं जाने दिया। ऐसे में दो दिन बाद फिर नई टीम जाएगी।