राजस्थान में तीन विधानसभाओं पर उपचुनाव होना है इसको लेकर दोनों पार्टियां कांग्रेस और BJP अपनी अपनी सियासी ताक़त का इस्तेमाल कर इन सीटों को अपने नाम करना चाहती है !
इसके लिए दोनों पार्टियों ने अपने ताक़तवर सियासी योद्धाओं को चुनाव के इस रण में उतार दिया है !
सत्ता पक्ष कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस की ओर से मंत्री विधायक समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता मैदान में हैं !
वहीं दूसरी ओर अगर विपक्ष की बात की जाए तो BJP की ओर से पूरा BJP खेमा और अब सीनियर नेता भी मैदान में आ चुके हैं !
आपको बता दें कि दो जिगरी यार भी इस मैदान में अपनी अपनी पार्टियों का प्रचार करने आ रहे हैं !
जी हम बात कर रहे हैं कांग्रेस के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कि इन दोनों की दोस्ती किसी से नहीं छिपी है और अब ये दोनों दोस्त चुनावी रण में आमने सामने दिखेंगे !
ज्योतिरादित्य सिंधिया सहाड़ा में BJP प्रत्याशी के पक्ष में कल चुनावी दोरा करेंगे से ज्योतिरादित्य सिंधिया का पुराना कनेक्शन भी रहा है !
वहीं सचिन पायलट भी यहाँ नामांकन रैली में पहुँचे थे जिसमें ख़ुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन और PCC चीफ़ गोविंदसिंह डोटासरा भी मौजूद थे अब देखना यह होगा कि कांग्रेस और BJP जो अपने अपने सियासी वीरों को मैदान में उतार कर क्या कुछ हासिल कर पाती है !