अपने नवाब का इंतजार कर रही नवाबी नगरी टोंक थोड़ी सी खुश नजर आ रही है, क्योंकि आज उनके नवाब सचिन पायलट नवाबी नगरी आएंगे, यहां के लोगों से मिलेंगे, उनकी समस्याएं सुनेंगे, बैठक लेंगे, बीते लगभग 38 – 40 दिनों से सचिन पायलट टोंक से दूरी बनाकर रखें हैं, पहले मानेसर में बाड़ेबंदी रही, जयपुर लौटे लेकिन टोंक तक नहीं पहुंच पाए, शायद वो तब जाना चाहते थे जब वो ये तय कर ले कि हां उनको कांग्रेस में ही रहना है और अपनी ताकत को वापस हासिल कर लेना है , अविनाश पांडे के राजस्थान से वापस जाने, तीन सदस्यों की कमेटी बनने और अब जल्द मंत्रिमंडल विस्तार में सचिन पायलट के विधायकों को जगह मिलने के पूरे पूरे आसार बने हुए इसे सियासी तौर पर सचिन पायलट की जीत कहा जा सकता है और जीत के साथ विजेता नवाब सचिन पायलट अपनी नवाबी नगरी लौटने वाले हैं, आज वह बैठक भी करेंगे, कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे, जनता से संवाद भी करेंगे और वहां की राजनीति भी समझेंगे.