पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने दावा किया है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से सन्यास को वापस लेने और अगले वर्ष होने वाले विश्व कप में खेलने का आग्रह कर सकते धोनी ने पिछले शनिवार को ही सन्यास की घोषणा की है धोनी आईसीसी के तीनों फॉर्मेट जीतने वाले भारत के एकमात्र सफल कप्तान है
शोएब अख्तर ने एक पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर कहां की ढाणी सब कुछ जीत चुके हैं उन्होंने कहा कि जिस तरह भारत अपनी सितारों का सम्मान करता है उन्हें सम्मान देता है उसको देखते हुए मैं ते सकता हूं की वे धोनी को T20 में जरूर खिलाते लेकिन ये खिलाड़ी की अपनी पसंद होती है कि वह खेलना चाहता है या नहीं
उन्होंने कहा, लेकिन फिर वही बात, धोनी सब कुछ जीत चुके हैं। रांची से आए एक खिलाड़ी ने सारे भारत को झूमने पर मजूबर कर दिया और क्या चाहिए। आखिर में यह मायने रखता है कि दुनिया आपको याद करे। और भारत जैसा देश आपको कभी नहीं भूलने देगा।