बॉर्डर पर जमीन से जुड़े एक मामले के अंदर राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से ED लगातार पूछताछ कर रही है, 4:30 बजे से यह पूछताछ चल रही है और लगभग 7 घंटे पूछता चली है, इस दौरान आपको बता दें कि यह मामला कंपनी में लेनदेन क आरोपों से जुड़ा है जिसमें प्रताप सिंह खाचरियावास उनके भाई और उनके पिता तीनों को ED ने नोटिस भेजा था और दिल्ली बुलाया था ।दिल्ली नहीं पहुंचने की सूरत में एक और नोटिस दिया गया और आज जयपुर दफ्तर में उपस्थित होने के लिए कहा गया। प्रताप सिंह खाचरियावास के पिता जिनकी उम्र 80 साल है, वह उम्र की वजह से और बीमार होने की वजह से ED दफ्तर नहीं पहुंचे वहीं प्रताप सिंह खाचरियावास के भाई भी बीमार है अस्पताल में है इसलिए वह भी दफ्तर नहीं पहुंचे । प्रताप सिंह खाचरियावास दफ्तर पहुंचे उनसे लगातार सवाल किए जा रहे हैं । वही आपको बता दें कि प्रताप सिंह खाचरियावास यह कह चुके हैं कि यह मामला 4 साल पहले ही खत्म हो चुका है और अब राजनीतिक दबाव बनाने के लिए उनको और उनके परिवार को परेशान कर रहे हैं । उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि बीजेपी उनको शांत करना चाहती है ताकि वह और बयान ना दें अब यह कह पाना मुश्किल की पूरी कार्रवाई राजनीतिक है या फिर कानूनन सही है । लेकिन यह सच है कि जिस तरीके से 6 से 7 घंटे से लगातार पूछताछ की गई अगर सही जवाब नहीं मिले तो ED के पास यह अधिकार है कि वह गिरफ्तार कर सकें।