पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार 15 अगस्त को संन्यास की घोषणा की संन्यास के बाद धोनी सुर्खियों में बने हुए हैं उनको लेकर चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं कुछ ही दिनों में आईपीएल शुरू होने वाला है और सभी टीमों के खिलाड़ी UAE पहुंच चुके हैं UAE पहुंचने के बाद सभी खिलाड़ी अपने-अपने ढंग से एम एस धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दिए योगदान को याद करके भावुक हो रहे हैं इसी बीच किंग्स इलेवन पंजाब के दिग्गज और धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल ने भी धोनी को लेकर बयान जारी किया है
लोकेश राहुल ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की काफी तारीफ करते हुए कहा है कि महान विकेटकीपर-बल्लेबाज अपने शांत चित्त और खिलाड़ियों से उनका सर्वश्रेष्ठ निकालने के लिए प्ररेणास्रोत रहे हैं। राहुल ने आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर पर जारी किए गए वीडियो में कहा, ‘धोनी के साथ खेलना सम्मान की बात रही है और हर दिन उनसे काफी कुछ सीखने को मिला है। यह ऐसी चीज है जिसे मैं अपनी पूरी जिंदगी और करियर में सहेज के रखूंगा।
उन्होंने कहा, ‘कई ऐसे मौके रहे हैं, जब हमने पिच पर अच्छी साझेदारियां की हैं। उनके अंदर जो शांति है और वह जिस तरह से अपने खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ निकालना जानते हैं, हर कोई उनसे कुछ न कुछ सीखना चाहता है।’
बेशक फैंस अब धोनी को नीली जर्सी (टीम इंडिया) में जलवा बिखेरते नहीं देखेंगे लेकिन पीली जर्सी (सीएसके- आईपीएल) में वो फैंस का मनोरंजन करने को फिर से तैयार हैं।