प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 3970 नए मामले सामने आए हैं जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,54,287 हो गई है !
वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और लोगों की मौत हो गई है !
स्वास्थय विभाग के ताजा आकड़ों के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के अजमेर 116, अलवर 135, बांसवाड़ा 45, बारां 72, बाड़मेर 15, भरतपुर 40, भीलवाड़ा 245, बीकानेर 70, बूंदी 38, चित्तौड़गढ़ 117, चूरू 15, दौसा 6, धौलपुर 23, डूंगरपुर 340, श्रीगंगानगर 28, हनुमानगढ़ 45, जयपुर 767, जैसलमेर 10, जालोर 47, झालावाड़ 21, झुंझुनूं 12, जोधपुर 498, करौली 1, कोटा 439, नागौर 43, पाली 89, प्रतापगढ़ 17, राजसमंद 116, सवाई माधोपुर 53, सीकर 37, सिरोही 71, टोंक 40, उदयपुर 360 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं !
इनमें सबसे अधिक संक्रमित राजधानी जयपुर में 767 पॉजिटिव केस मिले हैं आपको बता दें कि है कि राजस्थान में कोरोना संक्रमण की स्थिति लगातार भयानक होती जा रही है !
उधर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार प्रदेश में कोरोना की स्थिति औऱ नियंत्रण को लेकर अपनी नजर जमाए बैठे हैं सीएम गहलोत रोजाना प्रदेश में अलग-अलग माध्यमों से बैठके लेकर कोरोना के नियंत्रण और प्रभावी रोकथाम के लिए निर्देश दे रहे हैं !