नई दिल्ली :- इस साल इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन यूएई में हो रहा है इसके लिए सभी टीमें यूंही के लिए रवाना हो चुकी हैं इसी के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को एक बड़ा झटका लगा हैइंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैरी गर्ने ने आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया है।
कंधे की चोट के कारण वो टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएंगे। गर्ने ने खुद इस बात की पुष्टि की है। आईपीएल 2019 में गर्ने ने केकेआर के लिए 8 मैच खेले थे और इस दौरान उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए थे। उनकी स्लोअर डिलीवरी चर्चा का विषय बन गई थी। केकेआर ने गर्ने को उनके बेस प्राइज 75 लाख रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया था।
गर्ने चोट के कारण आईपीएल और इसके बाद इंग्लैंड का टी20 टूर्नामेंट वाइटेलिटी ब्लास्ट में भी भाग नहीं ले पाएंगे। ये उनके लिए दोहरा झटका है। आईपीएल के लिए सभी टीमों को 25 खिलाड़ियों को यूएई ले जाने की अनुमति है। ऐसे में केकेआर ने अब तक गर्ने के बदले किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा इसका ऐलान नहीं किया है।
आपको बता दें कि इस साल आईपीएल 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रहा है इसके लिए सभी टीमें यूएई के लिए रवाना हो चुकी हैं और विदेशी खिलाड़ी भी अपनी-अपनी टीमों से जुड़ने के लिए यूएई के लिए रवाना हो चुके हैं वही कुछ खिलाड़ी सीरियल में अभी अपना प्रदर्शन दिखा रहे हैं जो सीपीएल के खत्म होते ही अपनी अपनी फ्रेंचाइसीज से जुड़ेंगे |