करौली के नये एसपी मृदुल कच्छावा ने पदभार संभाल लिया हैं । पदभार संभालने के बाद उन्होनें आपराधिक आंकडो का फीडबैक लिया ।
करौली जिले के 22 वें कप्तान के रूप में पदभार संभालते हुए एसपी का कहना हैं कि डकैती जैसी समस्या के लिए जो मेरा धौलपुर का अनुभव रहा हैं उसका इस्तेमाल करते हुए पूरी मेहनत और लगन से काम करेंगे और नशे की समस्या के लिए गंगानगर का अनुभव काम आयेगा।
जिले की समस्याओं को हल करने के लिए बेहतर पुलिसिंग देना , लोगो में जागरूकता लाना उनकी पहली प्राथमिकता हैं ।
आपको बता दें कि कच्छावा ने धौलपुर जिले में दसयू उन्मूलन व डकैती जैसी समस्याओं पर काफी हद तक रोकथाम लगा दी थी ।