नई दिल्ली : बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय और अमित मालवीय के खिलाफ पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक भावना को ठेस पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. इन दोनों नेताओं के ट्वीट को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है ।
सांप्रदायिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप
बीजेपी नेताओं के खिलाफ बंगाल में दर्ज केस
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय और अमित मालवीय के खिलाफ पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक भावना को ठेस पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. बीजेपी के इन दोनों नेताओं के ट्वीट को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है. कैलाश विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल में पार्टी के प्रभारी भी हैं जिनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
इससे पहले, पश्चिम बंगाल में बीजेपी के दो सासंद लॉकेट चटर्जी और अर्जुन सिंह पर हिंसा भड़काने का आरोप लग चुका है. सांसदों पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर हुगली जिले के तेलीनिपारा गांव में हिंसा भड़काई थी।
सांसदों के खिलाफ चांदनगर पुलिस कमिश्नरेट में मामला दर्ज किया गया है. दोनों सांसदों को एक नोटिस भी जारी किया गया है जिसमें कहा गया था कि इस मामले में सांसदों को 22 मई को पेश होना होगा जिसमें उनसे हिंसा मामले में पूछताछ की जाएगी. यह नोटिस इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस सौरव बंधोपाध्याय की ओर जारी किया गया है।
दो पक्षों में हुई थी हिंसक झड़प