मोदी कैबिनेट का विस्तार जल्द हो सकता है, माना जा रहा है कि बिहार चुनाव से पहले ही ये विस्तार किया जाएगा और हर किसी की नजर एक चेहरे पर टिकी है ।
चेहरा है ज्योतिरादित्य सिंधिया का , सिंधिया ना सिर्फ मध्यप्रदेश के उप-चुनावों में जीत के लिए हर समीकरण बना रहे हैं फिर चाहे सुमित्रा महाजन से मिलना हो, कैलाश विजयवर्गीय के घर जाना हो या फिर शिवराज सिंह के साथ नजर आना हो ।
लेकिन बीजेपी में शामिल होने के बाद से नागपुर में सिंधिया ने कदम नहीं रखा था यानि संघ का आशीर्वाद नहीं लिया था । अब हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की और इसके बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई कि जल्द ही सिंधिया मोदी कैबिनेट का हिस्सा बनेंगे ।
दरअसल सिंधिया ने बीते दिन संघ के प्रमुख मोहन भागवन और कार्यवाह भय्याजी जोशी से नागपुर में मुलाकात की थी । उसके बाद संघ की मराठी लॉबी सक्रिय हो गई, पहली बार नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय पहुंचे सिंधिया, हिंदूवादी छवि और मराठी कनेक्शन की ओर सिंधिया का सियासी ग्राफ संकेत कर रहा है , ऐसे में संघ का वरदहस्त मिल गया तो सिंधिया का मंत्रीमंडल में पहुंचना तय है ।