राजस्थान कांग्रेस में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा एक तरफ गहलोत गुट हैं जो लगातार सचिन पायलट गुट के खिलाफ मुखर है और सीधे आवाज उठा रहा है कि किसी को भी ना तो सरकार में कोई पद दिया जाए और ना ही संगठन में कोई पद दिया जाए दूसरी तरफ सचिन पायलट गुट है जो अपना रुख अभी भी गहलोत के प्रति नरम नहीं कर रहा समझौते की रूपरेखा तैयार होने के दौरान इंद्राज गुर्जर ने अपनी पोस्ट पर बकायदा अशोक गहलोत का फोटो लगाया था लेकिन आज फिर से जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री के फोटो को नहीं लगाया ।
यह महज एक जोक नहीं हो सकती बल्कि यह वह नाराजगी है जो शायद राजस्थान में सचिन पायलट गुट के वापसी के साथ और ज्यादा बढ़ गई है तो क्या यह माना जाए कि जो 18 बागी विधायक सचिन पायलट के साथ वापस राजस्थान कांग्रेस में शामिल होने के लिए आए हैं वह सिर्फ सचिन पायलट को ही अपना नेता मानते हैं राजस्थान में इसके अलावा कोई उनका नेता नहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी नहीं।