देश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं संक्रमितो की संख्या 6.60 लाख के करीब पहुंच गई है अब भारत दुनिया में सबसे ज्यादा मामले वाले देशों में तीसरे स्थान पर मौजूद रूस से थोड़ा ही पीछे हैं संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए भारत रविवार को रूस को पीछे छोड़ते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा रूस में कुल मामले 674515 हैं
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले 2 दिनों में देश में कोरोनावायरस के मामले की संख्या 7.2 प्रतिशत बढ़ी है |यह इससे पहले के 48 घंटे की अवधि में 6.7% की वृद्धि से तेज है| इस सप्ताह अब तक मामलों की संख्या में 18% की वृद्धि हुई है यदि मामलों की संख्या इसी दर से बढ़ती रही तो मंगलवार तक आंकड़ा सात लाख तक पहुंच जाएगा और 13 दिनों में 1000000 को छू सकता है |भारत मतों की संख्या में आठवें स्थान पर है |
डब्ल्यूएचओ का दावा हमने किया था अलर्ट चीन ने नहीं |
विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ का दावा है कि कोर्णाक ए बारे में पहली बार जानकारी उसने ही दी थी डब्ल्यूएचओ ने महामारी के शुरुआती चरण की जानकारी अपडेट की है जिसमें यह खुलासा हुआ है कि डब्ल्यूएचओ ने कहा वह हाल में निमोनिया के मामलों को लेकर चेतावनी चीन द्वारा नहीं बल्कि चीन में स्थित डब्ल्यूएचओ के कार्यालय की ओर से दी गई थी |
डब्ल्यूएचओ टीम अगले हफ्ते जाएगी चीन |
डब्ल्यूएचओ की टीम अगले हफ्ते चीन में जाकर वायरस की उत्पत्ति और उसके फैलने की जांच करेगी चीन में स्थानीय डब्ल्यूएचओ कार्यालय वायरस निमोनिया के मामलों पर चौहान म्युनिसिपल हेल्थ कमीशन का बयान लेगा यह जहां 6 माह से ज्यादा समय तक चलेगी |
बढ़ते मामलों पर ICMR का बयान |
विश्व स्तर के मानदंडों पर जारी है प्रक्रिया आईसीएमआर ने कोवैक्सीन को लॉन्च करने के 15 अगस्त के लक्ष्य का बचाव किया है उसने कहा आईसीएमआर की प्रक्रिया इसको स्तर के मापदंडों के अनुसार पूर्णा की रोकथाम के लिए तेजी से टीका विकसित करने के लिए है जिसमें मानव व पशुओं पर परीक्षण समानांतर जारी रह सकते हैं |