जयपुर. प्रदेश भयानक संक्रामक बीमारी से जूझ रहा है और ऐसे समय में गरीब तबके के लोग आजिविका के संकट से गुजर रहे हैं ऐसे में इस तबके को राहत प्रदान करने के लिए सीएम गहलोत ने मुख्यमंत्री राहत कोष का निर्माण किया है
कोरोना संकट से राहत के लिए राज्य के दानदाता और भामाशाह सरकार द्वारा बनाये गये मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि देकर अपनी सहभागिता निभा रहे हैं और अभी तक कई भामाशाह इसमें राशि प्रदान कर चुके हैं !
इसी क्रम में आज उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुख्यमंत्री आवास पर मुलाकात कर कोविड-19 में 05 करोड़ की राशि का चैक भेंट किया । भाटी ने बताया कि यह राशि राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर द्वारा PTET 2019-20 की बचत राशि में से दी गई है ।
भंवर सिंह भाटी ने कहा कि इस सराहनीय व अनुकरणीय कार्य के लिए PTET समन्वय समिति के सभी पदाधिकारी साधुवाद के पात्र हैं।