जैसे ही सोशल मीडिया पर हनुमान बेनीवाल ने यह तस्वीरें शेयर की, हर किसी के दिल को छू गई, दरअसल हनुमान बेनीवाल कोरोना पॉजिटिव थे और वह जयपुर के RUHS में अपना इलाज करा रहे थे, हाल ही में वह कोरोना नेगेटिव होने के बाद अपने घर पहुंचे, तो उनकी बहन ने उनको राखी बांधी, इस दौरान भी हनुमान बेनीवाल काफी भावुक नजर आए, लेकिन आज जो तस्वीर सामने आई, वह बताती है कि राजस्थान की राजनीति में सबसे दबंग नेता की छवि रखने वाले हनुमान बेनीवाल पारिवारिक तौर पर कितने संवेदनशील है, वह मां का आशीर्वाद लेना नहीं भूले और उन्होंने जो लिखा वह भी बताता है मां के प्रति उनका प्रेम कितना ज्यादा है हनुमान बेनीवाल लिखते हैं कि “मांगने पर जहां पूरी हर मन्नत होती है,माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है “
लगभग एक माह बाद आज माँ से मिलकर आशीर्वाद लिया,मेरे स्वास्थ्य को लेकर माँ बहुत चिंतित रहती थी,प्रत्येक दिन कई बार दूरभाष पर मेरे स्वास्थ्य को लेकर पूछते रहते थे ! जीवन के हर परिस्थिति में माँ के स्नेह व आशीर्वाद ने बहुत बड़ा सम्बल दिया और आज भी माँ हर हालात में साथ खड़ी रहती है !